पंचायत चुनाव की मतदाता सूची के पुनरीक्षण में लगाए गए 942 बीएलओ और 157 पर्यवेक्षक

Aug 19, 2025 - 19:52
Aug 19, 2025 - 19:54
 0  4
पंचायत चुनाव की मतदाता सूची के पुनरीक्षण में लगाए गए 942 बीएलओ और 157 पर्यवेक्षक

संवाददाता,अयोध्या। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदाता सूची का घर- घर पुनरीक्षण शुरू हो गया। कुल 865 मतदान केदो के लिए 942 बीएलओ व 157 पर्यवेक्षक लगाए गए हैं। 789 मतदान केंद्र में एक-एक बीएलओ 75 मतदान केंद्र में दो-दो बीएलओ एवं अमानीगंज के एक मतदान केंद्र में तीन लगे हैं।

  19 अगस्त से मतदाता सूची का पुनरीक्षण शुरू हो गया जो 29 सितंबर तक चलेगा। पहले 14 अगस्त से शुरू होना था जिसमें संशोधन से तारीख बदल गई। एक जनवरी 2025 एवं एक जनवरी 2026 को 18 वर्ष पूरा करने वाले मतदाता बन सकेंगें। मतदाता बनने के लिए आनलाइन आवेदन 19 अगस्त से 22 अगस्त तक किया जा सकेगा। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी 2026 को किया जाएगा। घर-घर सर्वेक्षण के लिए बीएलओ व सुपरवाइजर की तैनाती ब्लाकवार की गई है। तीन हजार की आबादी पर एक व उससे अधिक पर दो बीएलओ तैनात किए गए हैं। अनंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन पांच दिसंबर को किया जाएगा। छह से 12 दिसंबर तक निरीक्षण, दावे व आपत्तियों का निस्तारण 13 दिसंबर से 19 दिसंबर तक होगा।

सोहावल ब्लाक में बीएलओ-89 व सुपरवाइजर-15,

मसौधा में बीएलओ-58 व सुपरवाइजर-15,

तारुन में बीएलओ -110 व सुपरवाइजर -18, बीकापुर में बीएलओ-85 व सुपरवाइजर-16, आशिंक हरिग्टनगंज में बीएलओ-25 व सुपरवाइजर-पांच,

 रुदौली में बीएलओ-115 व सुपरवाइज-20, मवई में बीएलओ- 68 व सुपरवाइजर 14,

पूराबाजार में बीएलओ 74 व बीएलओ-12, मयाबाजार में बीएलओ-102 व सुपरवाइजर-1, मसौधा में बीएलओ सात व सुपरवाइजर एक की तैनाती की गई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0